शैक्षणिक पाठ्यक्रम कीभांति इस महाविद्यालय में पाठ्येत्तर में गतिविधियों का भी प्रशिक्षण दिया जाता है। इस दृष्टि से इस महाविद्यालय में निम्नलिखित व्यवस्थाएं है :-
1) खेलकूद (जिम एवं खेल के मैदान की सुविधा) -
छात्र-छात्राओं केव्यक्तित्व के बहुमुखी विकास के उद्देश्य से महाविद्यालय में खेलकूद की समुचितव्यवस्था की गई है । जिसमें यू. जी. सी. व्दारा प्रदत्त जिम एवं शासन की ओर सेखेलकूद का प्रशिक्षण देने के लिए एक राजपत्रित क्रीडा अधिकारी नियुक्त है । इसकेअलावा प्राचार्य व्दारा प्रतिवर्ष एक क्रीडा समिति का गठन किया जाता है । यह समितिखेलकूद संबंधी गतिविधियों का संचालन एवं नियंत्रण करती है । महाविद्यालय व्दाराखेलकूद संबंधी दी जा रही सुविधाओं का विवरण निम्नानुसार है ।
क) इन्डोर (1) टेबल टेनिस (2) केरम (3) शतरंज
ख) आउटडोर (1) कबड्डी (2) खो खो (3) क्रिकेट (4) व्हालीबाल (5) एथलेटिक़्स